उत्तर परदेश Aligarh Election 2022 अलीगढ़ के इस गांव में मशीन बदली, हुआ हंगामा

0
34

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। कुछ केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की वजह से देरी हो रही थी डीएम कंट्रोल रूम का निरीक्ष किया और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
अलीगढ़, जेएनएन अलीगढ़ खैर के गांव डूमरा में ग्रामीणों ने हंगामा किया। उनका आरोप था मशीन काम कर रही है। एसडीएम सीओ पहुंचे मौके पर ग्रामीणों को शांत किया।मशीन चेंज कराई जा रही है।अब तक 56 वोट पड़े थे। मशीन 135 वोट दिखा रही थी ।अलीगढ़ में पहले चरण के तहत सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हो चुकी थी कुछ केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की वजह से देरी हो रही थी। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट इन्हें दुरुस्त कराने में लग गए हैं। मतदान फीसद का पहला अनुमान आठ बजे आएगा। प्रशासनिक टीमें दौड़ने लगी । इससे पहले डीएम कंट्रोल रूम का निरक्षंण किया और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जनपद में 15 स्थानों पर मशीन में दिक्कत से मतदान देरी से शुरू होने की सूचना है। कुछ स्थानों पर covid हेल्पडेस्क भी नहीं लगी हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं। जहाँ मशीन बदली हैं। वहां मोकपोल दुबारा होगा
गांव में विकास कार्य नहीं हुआ तो मतदान का किया बहिष्‍कार, अलीगढ़ की इन गांवों में हो रहा विरोध
182 नंबर बूथ पर मशीन बदलने के बाद वोट इनवैलिड की शिकायत आ रही है।
छर्रा विधानसभा की बूथ नंबर 201 पर मशीन में खराबी की शिकायत मिली है।
एक और खबर के अनुसार
गांव में विकास कार्य नहीं हुआ तो मतदान का बहिष्‍कार किया जायेगा ।।।।

Facebook Comments Box