भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। चार बार की चैंपियन टीम इंडिया पिछले सीजन (2020) की रनर अप है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में भारत
यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। इससे पहले टीम 2016, 2018 और 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 2018 में तो भारत ने विश्व कप जीता भी था, जबकि 2016 और 2020 में टीम फाइनल में हार गई
Facebook Comments Box