मुंबई. राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई में नये वार्डों के परिसीमन करने की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के नाम से जारी की गई है. राज्य सरकार ने बीएमसी 2022 के चुनाव से पूर्व मुंबई मनपा वार्डों की संख्या 227 से बढ़ा कर 236 करने का निर्णय लिया था. अधिसूचना जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि मनपा चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना ही कराया जाएगा.
मुंबई मनपा में 9 नये वार्ड बनेंगे जिसमे मुंबई शहर 3, पश्चिम उपनगर 3 और पूर्व उपनगर में 3 वार्ड बढ़ेगा.
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना बीएमसी अपने डोमिन पर डालकर 1फरवरी से 14 फरवरी तक शिकायत औए सुझाव मांगी जाएगी.
मुंबईकरों से परिसीमन पर मिलने वाली सजेशन ऑब्जेक्शन की जानकारी 16 फरवरी को बीएमसी चुनाव आयोग को सौंपेगा. इसके लोगों से प्राप्त शिकायत और सुझाव का 16 फरवरी से 26 फरवरी तक निपटारा किया जाएगा. 2 मार्च को अंतिम सूची दे दी जाएगी. उसके बाद वार्डो के आरक्षण की लॉटरी
उसके बाद चुनाव घोषित होगा.
एससी 15 एसटी के लिए 2 सीट रिजर्व
नये वार्डों के साथ होने वाले चुनाव में एससी और एसटी का वार्ड आरक्षण रखा गया है. जबकि ओबीसी आरक्षण का कॉलम नहीं है. मुंबई की 236 सीटों में से एस सी के लिए 15 और एसटी के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई हैं.
महिलाओं के लिए 118 सीटें
महिलाओं के लिए 118 सीटें आरक्षित की गई हैं. जिनमें 8 एससी और 1 सीट एसटी महिला के लिए बाकी बची 109 सीटें सामान्य महिला वर्ग के लिए होंगी. अन्य 219 सीटों पर पुरुष उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.
ऐसा है वोटरों की संख्या
मुंबई में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 24 लाख 42 हजार 373 है. एससी मतदाता 8 लाख 3 हजार 236 हैं जबकि एसटी मतदाता 1 लाख 29 हजार 653 है. वार्डों का परिसीमन करने के लिए मतदाताओं की संख्या 52,722 निर्धारित की गई है. इसमें भी मतदाताओं की न्यूनतम संख्या 47,450 और अधिकतम 57,964 से अधिक नहीं होगी.
मुंबई मनपा वार्डो कि संख्या 227 से बढ़ा कर 236 करने का निर्णय जानें कितना वॉर्ड किस इलाके में बढ़ा..
Facebook Comments Box