कोकीन के साथ BJP की युवा नेता पामेला गोस्वामी गिरफ्तार,

0
10

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

 पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार की शाम बीजेपी (BJP) की एक युवा नेता को 100 ग्राम कोकीन ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नाटकीय घटनाक्रम में, बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की महासचिव, पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) को उनके पर्स और कार में सीट के नीचे कुछ लाख की कीमत वाले कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गोस्वामी के साथ युवा मोर्चा में उनके मित्र और सहयोगी – प्रबीर डे- जो कार में थे-  को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये घटना शुक्रवार की शाम को न्यू अलीपुर क्षेत्र में हुई, जब गोस्वामी और उनके सहयोगी एनआर एवेन्यू की एक कैफे की ओर चले, तब पुलिस ने अचानक उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने उनका रास्ता रोक तुरंत सर्च करना शुरू कर दिया, जिसमें उनके पर्स और कार में सीट के नीचे कथित तौर पर 100 ग्राम कोकीन मिला. इसके तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. जैसे ही पुलिस ने उन्हें दबोचा, गोस्वामी चिल्लाने लगीं- पुलिस उन्हें फंसा रही है

Facebook Comments Box