मोदी का टेम्परामेट, टेलेन्ट
टेलीप्रोम्पटर ने खराब कर दिया।

0
29

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

तभी हम कहें कि क्यों 8 साल से एक भी प्रेस कॉन्फ़्रेंस नहीं की है मोदी ने… हर भाषण टेलीप्रॉम्पटर से पढ़ते हैं….सामने , दांय बांय लगी हुई ऐसी स्क्रीन जिसमें स्क्रिप्ट लिखी हुई आती है… फिर किसी राजनीतिक भाषण के मंच पर हों, चुनावी मंच पर या बतौर पीएम देश विदेश में संबोधन…नरेंद्र मोदी हर जगह टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल करते हैं…
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वो ऐसा नहीं कर पाएँगे… क्योंकि वहाँ पत्रकारों के सवाल होंगे और उसके सीधे जवाब मोदी को देने होंगे…. कोई बता दो रवीश कुमार को भी, उनको बड़ा अफसोस रहता है न कि मोदी उन्हें इंटरव्यू नहीं देते…
वैसे एक बात तो है… ये आदमी जब जब विदेश जाता है… अपने साथ साथ पूरे देश को जलील कराता है… कभी टैक्सी में घूमा दिया जाता है इनको… कभी जबरदस्ती गले पड़ने की खबरें विदेशी मीडिया बना देता है… तो अब ये टेलीप्रॉम्पटर….
करें भी क्या… जिंदगी भर शमशान, कब्रिस्तान, पाकिस्तान और मुसलमान इनके चिंतन का और भाषण का विषय रहा…अब इससे इतर अगर कुछ बोलना पड़ जाए तो इंसान टेलीप्रॉम्पटर ही इस्तेमाल करेगा न…

Facebook Comments Box