छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर आज पुणे के जुन्नर तहसील में स्थित शिवनेरी किले पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसी जगह 19 फरवरी 1630 में छत्रपति का जन्म हुआ था। समारोह में महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे और डिप्टी CM अजित पवार शामिल हुए। हर साल इस किले पर हजारों की संख्या में लोग जमा होते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से सिर्फ 100 लोगों को यहां आने की अनुमति दी गई।
समारोह में शामिल उद्धव ठाकरे ने शिवनेरी किला में स्थापित शिवाजी महाराज और माता जीजाबाई की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री किले में हुए ‘पालना समारोह’ का भी हिस्सा बने। उन्होंने अपने हाथों से डोर खींच पालना झुलाया। इन दोनों के अलावा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, सांसद और छत्रपति के वंशज संभाजीराजे भोंसले, स्थानीय सांसद, कुछ विधायक, जिल्हा प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी इस समारोह का हिस्सा बने।