सत्यपाल मलिक. मेघालय के गवर्नर. पिछले कुछ समय से लगातार किसानों के मुद्दे पर सरकार और बीजेपी की लाइन से हटकर बोल रहे हैं. अब उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है.कहा है कि जब किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए उन्होंने PM मोदी से बात की थी तो पीएम घमंड में थे. और इसी वजह से उनकी पीएम मोदी के साथ बहस भी हो गई थी. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के दादरी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यपाल मलिक ने यह बात कही.
गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा,
“मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला, तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई. वो बहुत घमंड में थे. जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तुम तो कुतिया मरती है तो चिट्ठी भेजते हो. तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप उनकी वजह से राजा बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया.”
दादरी में इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मीडिया ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर सत्यपाल मलिक से उनकी राय मांगी, तो उनका कहना था,
“प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा उसके अलावा और वे क्या कह सकते थे. हमने (किसानों ने) अपने पक्ष में फैसला कराया. हमें MSP पर कानूनी गारंटी पाने के लिए उनकी मदद चाहिए, न कि कुछ ऐसा करें जिससे सब ख़राब हो जाए…अभी भी मुद्दे लंबित हैं. जैसे किसानों के खिलाफ मामले. सरकार को उन मामलों को वापस लेने की जरूरत है. इसी तरह MSP पर कानून बनाए जाने की भी जरूरत है.”