मुंबई से रुखसत हुए NCB के सुपरकॉप वानखेड़े, अब देंगे दिल्ली में अपनी सेवाएं, पढ़े पूरी ख़बर

0
26

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

एनसीबी की तरफ से बताया कि समीर वानखेड़े का एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था। उन्‍होंने सेवा विस्तार की मांग नहीं की थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) में वापस आ गए हैं। क्रूज शिप ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद वे सुर्खियों में आए थे। एनसीबी में समीर वानखेड़े का कार्यकाल कुछ दिन पहले समाप्त हुआ था। दूसरी तरफ, समीर वानखेड़े पर हमलावर रहे एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अब वानखेड़े पर बार लाइसेंस रखने का आरोप लगाया है।

एनसीबी की तरफ से बताया कि समीर वानखेड़े का एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था। उन्‍होंने सेवा विस्तार की मांग नहीं की थी और सोमवार से वह दिल्ली में डीआरआई के निदेशक को रिपोर्ट करेंगे।

Facebook Comments Box