UP में कई जिलों के आईपीएस बदलने की तैयारी

0
44

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

यूपी में चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। जिसमें करीब दर्जन भर जिलों में आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके पीछे यूपी कैडर के यूपी कैडर के करीब तीन दर्जन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होने बताया जा रहा है।इसके साथ ही बड़े जिलों में डीआईजी/एसएसपी की तैनाती पर भी मंथन हो रहा है, क्योंकि दर्जन भर जिलों के एसएसपी डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो रहें हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे आईपीएस की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इस पर मुहर लगने के साथ आगामी चुनाव भी हैं। अब बस आदेश आने बाकी है। इसको लेकर रविवार रात को डीजीपी, गृहविभाग और मुख्यमंत्री के बीच काफी देर चर्चा भी हुई।आईपीएस की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में तीन दर्जन आईपीएस की पद्दोन्नति पर मोहर लग गई है। इसमें बरेली के एडीजी अविनाश चंद्र की डीजी पद पर प्रोन्नत हो रही है।1997 बैच के आईजी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, बीआर मीणा और जीके गोस्वामी एडीजी बनेंगे।इसके साथ की बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी जोन के एडीजी के तबादले की चर्चा फिर शुरू हो गई है।डीपीसी के बाद यह साफ हो गया है कि 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी लव कुमार, डॉ. प्रीतिंदर सिंह और चंद्र प्रकाश द्वितीय डीआईजी से आईजी बनने जा रहे हैं। वहीं 2008 बैच के एसएसपी (आईपीएस) आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राणा, श्रीपति मिश्रा, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशोर, विनोद कुमार मिश्रा, बालेंदु भूषण, डीपीएन पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय और राजीव मल्होत्रा डीआईजी बनने जा रहे हैं।

Facebook Comments Box