फर्जी NCB एनसीबी अधिकारियों की रेड,चलते एक्ट्रेस ने किया सुसाइड !

0
51

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

एक्ट्रेस की पार्टी में फर्जी एनसीबी अधिकारियों की रेड, 20 लाख की डिमांड के चलते एक्ट्रेस ने किया सुसाइड !

मुंबई के एक 5 स्टार होटल में आयोजित भोजपुरी एक्टर के पार्टी में नकली NCB एनसीबी अधिकारियों की दस्तक भोजपुरी एक्टर की पार्टी में मादक पदार्थों का सेवन होने की बात कहकर एक्ट्रेस से मामला दर्ज न करने और गिरफ्तारी न करने के लिए कुछ पैसे पार्टी में ही वसूल किए और 20 लाख रुपये की डिमांड की जिससे परेशान भोजपुरी एक्टर सलमा उर्फ संजना उर्फ जरा खातून 28 ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

अंबोली पुलिस सलमा के आत्महत्या पर पहले एडीआर के तहत मामला दर्ज किया बाद में मामले की जांच में पुलिस के समक्ष जो साक्ष्य सामने आए उससे स्पष्ट्र हो गया कि आत्महत्या की वजह पार्टी में आए नकली NCB एनसीबी द्वारा मांगी जाने वाली वसूली थी। पुलिस ने इस मामले आरोपियो के खिलाफ आईपीस की धारा

306,170,420,384,388,389,506,120 ब और 34 के तहत मामला दर्ज,

कर आगे की जांच में पाया कि होटल में पार्टी के दौरान 4 लोग NCB एनसीबी अधिकारी बनकर पार्टी में आए थे उन्होंने सलमा से 20 लाख रुपये की डिमांड का मामला सामने आया।डीसीपी मंजुनाथ शिंगे ने बताया कि मुंबई जोगेश्वरी पश्चिम में कैप्टन सामंत मार्ग पर हिल पार्क में रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस ने प्रताड़ित किए जाने के डर से अपने घर मे आत्महत्या कर ली है।

इनसे 20 लाख रूपये की वसूल की मांग करने लिए दो फर्जी एनसीबी अधिकारी आरोपी सूरज परदेसी और प्रवीण वालिम्बे अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है इस मामले में शामिल और आरोपियों की तलाश की जा रही है।सलमा ने कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है, एक्ट्रेस सांताक्रुज में स्थित एक फाइव स्टार होटल में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंची थी। होटल में रेव पार्टी चल रही थी उसी दौरान फर्जी NCB एनसीबी अधिकारी होटल के उस कमरे में आ धमके। जहां एक्ट्रेस और उसके दोस्त पार्टी कर रहे थे बताया जाता है कि जिसमें मादक पदार्थों का सेवन हो रहा था।

एक्ट्रेस के साथ पार्टी में शिरकत कर रहे आरिफ गाजी ने ये सारे कहानी रची थी। उसी ने एक्ट्रेस सलमा को बताया कि कि पार्टी में NCB एनसीबी अधिकारी पहुंच चुके है, एक्ट्रेस और पार्टी में आए लोगों से पहले 40 लाख रुपये की मांग रखी गई बाद में 20 लाख पर समझौता तय हुआ था, जिसको ना दे पाने की डर से एक्ट्रेस सलमा की आत्महत्या कर ली।

Facebook Comments Box