Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा जिंदा है और वह कश्मीर में है,

0
43

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

शीना बोरा की हत्या वर्ष 2012 में हो गई थी। इंद्राणी मुखर्जी इसकी मुख्य आरोपी हैं। इंद्राणी 2015 से मुंबई की Byculla जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

में एक और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। इद्रानी मुख़र्जी का कहना है क‍ि जिस बेटी की हत्‍या के आरोप में वे जेल में बंद हैं, वह तो जिंदा है। उन्‍होंने जांच एजेंसी को लिखे अपने पत्र यह दावा किया है। इंद्राणी मुख़र्जी ने कहा है क‍ि शीना बोरा जिंदा है और CBI को उसे ढूंढना चाहिए। इंद्राणी का कहना है क‍ि जेल में उसे एक महिला मिली, जिसने उसे बताया क‍ि शीना जिंदा है और कश्‍मीर में है। उन्‍होंने सीबीआई जांच की मांग भी की है।

शीना बोरा की हत्या वर्ष 2012 में हो गई थी। इंद्राणी मुखर्जी इसकी मुख्य आरोपी हैं। इंद्राणी 2015 से मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी से हुई बेटी थी। सीबीआई ने इस मामले में तीन चार्जशीट और दो सप्‍लीमेंटरी चार्जशीट फाइल की हैं जिनमें इंद्राणी मुखर्जी, उसके ड्राइवर श्‍यामवर राय, पूर्व पति संजीव खन्‍ना व पीटर मुख़र्जी  को आरोपी बनाया गया है। पीटर मुखर्जी को पिछले साल ही जमानत मिल गयी थी।

नौकर के बयान के बाद सामने आया था मामला
सीबीआई ने कहा था क‍ि कि शीना बोरा ने विवाद के बाद अपनी मां को बेनकाब करने की धमकी दी थी। हत्या के बाद इंद्राणी ने कथित तौर पर सभी को बताया कि शीना अमेरिका चली गई है। तीन साल बाद, हत्या का मामला तब सामने आया जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर को एक अलग मामले में गिरफ्तार किया गया था। ड्राइवर के बयान के आधार पर शीना की अधजली लाश को मुंबई के पास के जंगल से निकाला गया।

2017 में शुरू हुए मुकदमे में करीब 60 गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराए। जेल में रहते हुए इंद्राणी और पीटर मुखर्जी ने अपने 17 साल के रिश्ते को खत्‍म कर दिया और 2019 में तलाक ले लिया। पीटर मुखर्जी को 2020 में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जेल में बीमार इंद्राणी मुखर्जी जेजे अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हुईं
Facebook Comments Box