कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अब देश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए केस आए. देश में अब तक कुल 33 केस आ चुके हैं. इसे लेकर अब सतर्कता भी बढ़ा दी गई है. मुंबई में दो दिन के लिए धारा-144 लगा दी गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले 17 हो गए हैं. मुंबई के धारावी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है.
बढ़ते कोविड केस पर केंद्र की राज्यों को चिट्ठी
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बताया कि केरल, सिक्किम और मिजोरम के 8 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, 7 राज्यों के 19 जिलों में संक्रमण दर 5 से 10 फीसदी के बीच है. ऐसे में इन 27 जिलों में बारीकी से नजर रखने की जरूरत है. केंद्र ने सलाह दी है कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर कई सावधानियां बरतने की जरूरत है और टेस्टिंग के साथ-साथ कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को सख्ती से पालने करने की जरूरत है.
दिल्ली में ओमिक्रॉन का एक और केस आया
राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का एक और केस सामने आया है. अब जो संक्रमित मिला है वो जिम्बाब्वे से लौटा था. इससे पहले तंजानिया से लौटा एक शख्स संक्रमित मिला था. दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 2 केस आ चुके हैं. जबकि, देश में कुल 33 केस हो चुके हैं.
देश में कोरोना के करीब 8 हजार नए केस
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7 हजार 992 नए केस सामने आए हैं. ये मामले गुरुवार की तुलना में 6% कम हैं. सबसे ज्यादा 3,972 केस केरल में आए. महाराष्ट्र में 695 मामले सामने आए हैं. वहीं, गुरुवार को 393 मरीजों की मौत भी हुई. सबसे ज्यादा 340 मौतें केरल में हुईं.
देश में ओमिक्रॉन फैलने की रफ्तार 2 हफ्तों में पता चल जाएगी
नए वैरिएंट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ओमिक्रॉन कितना खतरनाक है, ये कितनी तेजी से फैलता है? इस बारे में अगले दो सप्ताह के अंदर पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. दरअसल, ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में लगातार ये खबरें आ रही हैं कि ये डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक है. लेकिन, ये डेल्टा के मुकाबले बेहद तेजी से फैलता है.
दुनिया के 59 देशों तक पहुंचा ओमिक्रॉन
दक्षिण अफ्रीका में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 59 देशों तक पहुंच गया है. शुक्रवार तक दुनियाभर में इसके 2,936 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा यूके में 817, डेनमार्क में 796 ओर दक्षिण अफ्रीका में 431 केस पाए गए हैं. कनाडा में 78, अमेरिका में 71, जर्मनी में 65, दक्षिण कोरिया में 60 सामने आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में 52, जिम्बाब्वे में 50, फ्रांस में 42, पुर्तगाल में 37, नीदरलैंड में 36, नॉर्वे में 33, घाना में 33 और बेल्जियम में 30 मामले आए हैं.
महाराष्ट्र में 7 नए केस, देश में कुल 32
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले 17 हो गए हैं. मुंबई के धारावी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है.