कैबिनेट मंत्री नवाब मालिक को अपनी छोटी सोच के वजह से मांगनी पड़ी माफ़ी

0
30

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

नवाब मलिक ने जोनल डायरेक्ट (Sameer Wankhede) समीर वानखेड़े को लेकर
मांगी माफी

नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में माफी मांगी है. नवाब मलिक ने कहा कि मैंने अदालत को वचन दिया था कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन फिर भी बयान दिया. इसके लिए वे अदालत से माफी मांगते हैं. … इस पर कोर्ट ने नोटिस देते हुए कहा था कि कोर्ट के आदेश का “जानबूझकर उल्लंघन” करने पर क्यों न कार्रवाई की जाये.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और उनके परिवार के खिलाफ बयान देने के लिए माफ़ी मांग ली है. नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में माफी मांगी है. नवाब मलिक ने कहा कि मैंने अदालत को वचन दिया था कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन फिर भी बयान दिया. इसके लिए वे अदालत से माफी मांगते हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिन से नवाब मलिक ने (NCB ) एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर जमकर निशाना साधा था. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगाये थे. इन आरोपों को लेकर नवाब मलिक ने मीडिया से लगातार चर्चा की. बयानबाजी का ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया. कुछ दिन पहले कोर्ट ने नोटिस जारी किया था. नवाब मलिक ने कोर्ट में लिखित में कहा था कि अब ऐसा नहीं होगा.

नवाब मलिक ने कोर्ट में आश्वासन देने के बाद भी समीर वानखेड़े के खिलाफ बयान दिया. इस पर कोर्ट ने नोटिस देते हुए कहा था कि कोर्ट के आदेश का “जानबूझकर उल्लंघन” करने पर क्यों न कार्रवाई की जाये. इस पर आज नवाब मलिक ने कोर्ट से माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा न करने के वचन के बाद भी बयान दिए. इसके लिए वह माफी मांगते हैं.

नवाब मलिक के दामाद को NCB ने ड्रग्स के केस मे जेल की हवा खिलाई थी इसलिए मंत्री जी तिलमिला गये थे एक ईमानदार अधिकारी (NCB ) एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा था. झूठ की बारिश कर दी थी मंत्री जी को लगा चिल्ला चिल्ला के झूठ सच हो जाता है.

Facebook Comments Box