हार्दिक पंड्या की घड़ी पाँच नहीं डेढ़ करोड़ की! पढ़े पूरी ख़बर..

0
103

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी दुबई से लाई गई घड़ी जब्त किए जाने पर सफाई दी है. सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है.
“15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से वापस आ रहा था, तब मैं अपना बैग लेने के बाद खुद ही मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया और वहां से लाई गई सभी चीज़ों को दिया, कस्टम ड्यूटी दी. सोशल मीडिया पर गलत तरीके से चीज़ों को फैलाया जा रहा है. मैं इन सबके बारे में सही बात बताना चाहता हूँ.
दुबई से मैंने जो सामान खरीदा था, वापस लौटने पर मैंने खुद ही उसकी जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भरने को तैयार था. हक़ीक़त ये है कि कस्टम विभाग ने इनसे संबंधित ज़रूरी कागजात मांगे, जिन्हें दे दिया गया है.. कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहा है, जिसे मैं देने को तैयार हूँ. घड़ी की कीमत डेढ़ करोड़ है न कि 5 करोड़ जैसा कि सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाई जा रही है.”

Facebook Comments Box