क्या उनके दिल पर अपनी बेटी और दामाद का भारी दुख है?
नवाब मलिक को है इलाज की जरूरत क्योंकि हम सब यह देख रहे हैं कि वह पिछले 1 महीने से ट्विटर पर अपना ड्रामा कर रहे हैं और उस ड्रामे के तहत वह देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां कर रहे हैं!
जाने अनजाने मैं वह देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनके द्वारा किए गए कृत्य को एंटी नेशनल एक्टिविटी माना जा सकता
मैं मुंबई का निवासी होने के नाते पूरी तरह से यह देख सकता हूं कि पिछले 1 महीने में मुंबई पुलिस की एएनसी ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तथा अन्य एजेंसियों के द्वारा ड्रग संबंधी मामलों में कमी आई है इसका यह मतलब नहीं है कि मुंबई शहर नशा मुक्त हो चुका है या नशे के व्यापार में गिरावट आई है नवाब मलिक द्वारा किए गए ट्विटर संदेशों के माध्यम से तथा दिन प्रतिदिन एजेंसी की कार्यविधि पर सवाल उठाने और विभिन्न मुखबिर के नाम सामने लाने से उनकी जान को भी खतरा हो गया है तथा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से उनका विश्वास भी उठ गया है
यह नुकसान हमारी मुंबई पुलिस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सीबीआई आईबी रो जैसी एजेंसियों को भी उठाना पड़ रहा है
मुंबई में क्रूज़ पर हुए ड्रग पार्टी के केस के संबंध में मैं सबका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं
कि यह सूचना सर्वप्रथम मुंबई पुलिस को भी दी गई होगी क्योंकि मुंबई पुलिस की सर्वत्र व्याप्त है चाहे वह येलो गेट पुलिस स्टेशन हो या मुंबई की एंटी नारकोटिक एजेंसी या एटीएस परंतु कहीं ना कहीं मुंबई पुलिस पर पड़ने वाले राजनीतिक दबाव के चलते उन्होंने स्वयं को इस केस से अलग रखना उचित समझा होगा या असमर्थता जताई होगी
इसके पश्चात यह सूचना घूम फिर कर DRI या कस्टम के पास भी गई होगी और जब वह भी असमर्थ होंगे तब यह सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर समीर वानखेडे साहब के पास गई सभी को यह विदित है कि समीर वानखेडे ईमानदारी का पर्याय हैं जिस तरीके से उन्होंने मुंबई में ड्रग को रोकने के लिए बड़े-बड़े माफियाओं पर हाथ डाले तथा उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया और किसी भी शासन-प्रशासन या माफिया के दबाव में नहीं आए उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी से बॉलीवुड के प्रभावशाली लोगों पर भी ड्रग संबंधी जांच का विस्तार किया तथा दोषियों को सजा दिलवाने में पूरी मेहनत की इसी विश्वास के चलते तथा उनकी हिम्मत को ध्यान में रखते हुए यह सूचना उनके पास आई और उन्होंने सूचना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही विधि के अनुसार की तथा आरोपियों संदिग्धों को गिरफ्तार किया और न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया
हालांकि मेरी विचारधारा इससे इतर नहीं है कि आर्यन खान जो बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के पुत्र हैं तथा वह भी क्रूज पर जा रहे थे उनके पास से कोई ड्रग नहीं मिली परंतु फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया लेकिन गिरफ्तारी सही है या गलत इसके लिए भारतीय न्याय व्यवस्था है और यदि बेल नहीं मिली तो दो ही कारण हो सकते हैं या तो न्याय व्यवस्था में दोष है या अवश्य ही आर्यन खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत होंगे जिसके तहत एनसीबी ने उसे गिरफ्तार किया परंतु मुख्य विषय यहां पर यह है कि किस प्रकार से नवाब मलिक ट्विटर पर एनसीबी के मुखबिर के नाम जगजाहिर कर रहे हैं तथा उनके मुखबिर की कॉल रिकॉर्डिंग ट्विटर पर डाल रहे हैं जिसकी वजह से भविष्य में एक सामान्य नागरिक या कोई भी पीड़ित शोषित या कोई मुखबिर किसी भी पुलिस या एजेंसी को सूचना देने से भयभीत होगा और वह अपनी तथा अपने स्वजनों की जान की चिंता के लिए शोषण का शिकार, अपराध का शिकार होता रहेगा तथा ऐसे समाज में रहने को मजबूर हो जाएगा जहां पर भय अपराध कायम होगा क्योंकि उसे डर होगा यदि उसने किसी भी पुलिस या अन्य एजेंसी को सूचना देने का प्रयास किया तो फिर कोई नवाब मलिक जैसा आदमी आकर उनको एक्सपोज कर देगा और उनको उनकी जान का खतरा होगा तो मेरा तो यही मानना है या तो नवाब मलिक स्वयं में बीमार हैं उन्हें काउंसलिंग की जरूरत है उन्हें चिकित्सीय मदद मुहैया कराई जाए
जो व्यक्ति अपने दामाद तथा पुत्री के मोह में इतना पागल है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को खतरा पहुंचा रहा है लगातार उस व्यक्ति से महाराष्ट्र की सेवा महाराष्ट्र की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है महाराष्ट्र की जनता से ऊपर उसके लिए पुत्री का दुख दामाद का दुख है और यदि ऐसा नहीं है तो वह कहीं ना कहीं ड्रग माफिया के हाथों बिक चुके हैं उन्होंने मुंबई में काम करने वाली पुलिस एनसीबी और एजेंसियों को हटाने की जिम्मेदारी उठा ली है और इसके लिए उन्होंने शायद मोटी रकम भी उठाई होगी मेरा यह संदेश विचारणीय है महाराष्ट्र की जनता को इस पर सोचना होगा कि उन्होंने कैसे व्यक्ति को अपना नेता बनाया है मैं किसी एनसीपी शिवसेना बीजेपी कांग्रेसी या किसी अन्य पार्टी का समर्थक या विरोधी नहीं हूं मैं महाराष्ट्र का हूं मेरे लिए महाराष्ट्र है भारत देश है
जय हिन्द 🙏🏻