महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर CBI की छापेमारी फिर से जारी

0
35

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई स्थित ठिकानों पर CBI द्वारा छापेमारी की जा रही है। हालांकि एजेंसी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि छापेमारी किस मामले में की जा रही है.

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज यानी सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी में बताया कि देशमुख के नागपुर और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि एजेंसी (CBI) ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि छापेमारी किस मामले में की जा रही है।

CBI ने देशमुख समेत कईयों के खिलाफ दर्ज किया मामला

CBI ने देशमुख और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत “सार्वजनिक कर्तव्यों के अनुचित और बेईमानी पूर्ण निर्वहन के जरिए अनुचित लाभ अर्जित करने की कोशिश” का मामला दर्ज किया है।

17 करोड़ रुपये की “आय छिपाने” का लगा पता

अनिल देशमुख और उनके परिजनों से संबंधित संस्थानों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने 17 करोड़ रुपये की “आय छिपाने” का पता लगाया था। आयकर विभाग ने अनिल देशमुख से जुड़े नागपुर स्थित एक न्यास में वित्तीय गड़बड़ियों का भी पता लगाया था, जो तीन शैक्षणिक संस्थान चलाता है। वहीं, मुंबई के वसूली कांड में भी अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस की ख़ासियत है कि नोटिस जारी होने के बाद अनिल देशमुख देश छोड़कर नहीं जा सकते। देशमुख पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहते 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली करवाई थी।

ED ने पांच बार भेजा नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल देशमुख को पांच बार नोटिस जारी किया है, लेकिन देशमुख पेश नहीं हुए। एजेंसी ने बताया, कि पेशी को लेकर अनिल देशमुख और उनके वकीलों की ओर से ED को हर बार अलग-अलग दलील दी जा रही है।

Facebook Comments Box