ट्विटर ने सस्पेंड किया झोला छाप पत्रकार पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के नाम से बने कई फ़र्ज़ी हैंडल्स.

0
81

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पत्रकार पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के नाम से ट्विटर पर आये दिन ग़लत जानकारियां फैलाई जाती हैं. ऐसा उनके नाम से बने कई फ़र्ज़ी हैंडल्स के ज़रिये किया जाता था करते थे जिनके लाखों फ़ॉलोवर्स थे. ऑल्ट न्यूज़ इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ ट्विटर हैंडल्स की बात करेगा. ऑल्ट न्यूज़ ने इन सभी हैंडल्स को रिपोर्ट किया और ट्विटर को बताया कि ये पत्रकार पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के नाम का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं.

हमने देखा कि इन हैंडल्स ने कहीं भी ये नहीं लिखा था कि ये पैरोडी अकाउंट्स हैं. जबकि ट्विटर की पॉलिसी कहती है कि अगर कोई बिना ये बताये कि वो पैरोडी हैंडल है किसी के नाम का इस्तेमाल करता है तो ये ट्विटर के नियमों का उल्लंघन होता है. हमने ट्विटर को इस बारे में मेल भेजा. जिसके परिणामस्वरूप ट्विटर ने ये सभी हैंडल्स सस्पेंड कर दिये.

सबसे पहले बात पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के असली ट्विटर हैंडल की. उनकी वेरिफ़ाइड फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल के मुताबिक उनका असली ट्विटर हैंडल @Pushpendraamu है.

उनके असली हैंडल के 1 लाख फ़ॉलोवर्स हैं. जबकि उनके नाम से बने कुछ फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल्स के इससे कहीं ज़्यादा फ़ॉलोवर्स थे. नीचे आप देख सकते हैं कि ऑल्ट न्यूज़ ने इन सभी एकाउंट्स को ट्विटर को रिपोर्ट किया था.

  1. ThePushpendra_/ – 4 लाख फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंकवेब आर्काइव लिंक)
  2. PuspendraTweet – 2.5 लाख फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
  3. Pushpendrakuls0 – 84 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
  4. PushpenderKL – 17 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
  5. mArmysupporter – 7 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
  6. ThePushpendra93 – 37 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
  7. The_____Analyst – 62 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)
  8. Real_Pushpender– 5 हज़ार फ़ॉलोवर्स (आर्काइव लिंक)

@ThePushpendra_/ हैंडल को पत्रकार से लेकर नेताओं के कई वेरिफ़ाइड हैंडल फ़ॉलो करते थे जबकि पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने खुद इसे फ़र्ज़ी हैंडल बताते हुए 31 मई को ट्वीट किया था.

Facebook Comments Box