Maharashtra Bandh: लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद करेगी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी पढ़े पूरी ख़बर

0
27

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

लखीमपुर खीरी की घटना का विरोध व्यक्त करने में लिए 11 अक्टूबर को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र बंद करने का एलान किया है. राज्य में तीनों दलों के गठबंधन की महाविकास आघाड़ी की सरकार है. महाराष्ट्र कैबिनेट ने यूपी लखीमपुर में किसानों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुख व्यक्त करने का प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव को एनसीपी जयंत पाटिल ने पेश किया और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और शिवसेना के सुभाष देसाई ने इसका समर्थन किया.

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, “महाविकास आघाड़ी (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) ने लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना के खिलाफ 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.”

Facebook Comments Box