आर्यन खान के साथ Munmun Dhamecha & Arbaaz Seth Merchantt भी गिरफ्तार.अरबाज मर्चेंट ही आर्यन खान को इस क्रूज पर लेकर आए थे. अरबाज मर्चेंट अक्सर ड्रग्स पार्टिया करता रहता है

0
41

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Munmun Dhamecha & Arbaaz Seth Merchantt

Munmun Dhamecha
Arbaaz Seth Merchantt

अरबाज मर्चेंट ही आर्यन खान को इस क्रूज पर लेकर आए थे. अरबाज मर्चेंट अक्सर ड्रग्स पार्टियों में जाते रहते हैं.
अरबाज मर्चेंट के फोन की चैट से उनके ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है.

आर्यन पर ड्रग्स कंजप्शन का चार्ज लगा है. आरोप है कि आर्यन के रूम पार्टनर और करीबी दोस्त अरबाज़ मर्चेंट ने अपने जूते में चरस छुपा कर रखी थी. दोनों के बयान सामने सामने बैठाकर लिए गए इसके अलावा दोनों के बीच कुछ चैट भी एनसीबी के हांथ लगे हैं.

उनके ऊपर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन धाराओं में ड्रग्स के सेवन के साथ-साथ उसकी खरीद-फरोख्त की धाराएं भी शामिल हैं.
NCB ने आर्यन के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8 (c), 20 (b), 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है. NCB से जुड़े एक अधिकारी विश्व विजय सिंह ने बताया कि आर्यन खान के पास से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम MDMA और 21 ग्रम चरस मिली है. साथ ही साथ 1.33 लाख रुपये नकद मिले हैं.
8(c) के तहत, नारकोटिक ड्रग का सेवन, बिक्री, खरीद, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, कहीं स्टोर करना, निर्माण, अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट गैरकानूनी है. हालांकि, मेडिकल और साइंटिफिक यूज के लिए ऐसा करना कानूनी तौर पर मान्य है. इसके लिए लाइसेंस होना चाहिए.
धारा 20 गांजे और चरसे के पौधे के संबंध में है. इसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति लाइसेंस के बिना गांजे और चरस के पौधे यानी कैनाबीस को उगाता है और उसका ट्रांसपोर्ट करता है या फिर सेवन करता है, तो उसे छह महीने की सजा हो सकती है. सजा के साथ-साथ उसे 10 हजार रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
धारा 27 नारकोटिक और साइकोट्रॉपिक ड्रग्स के सेवन की सजा से जुड़ी है. इसके तहत ऐसा करने वाले को एक साल कैद की सजा हो सकती है. साथ ही साथ 20 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. धारा 35 आरोपी को तब तक दोषी मानती है, जब तक वो निर्दोष ना साबित हो जाए. हालांकि, खराब मानसिक स्थित होने पर आरोपी को छूट मिलती है.

दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने इस पार्टी का आयोजन किया था, एक यात्री के टिकट की कीमत 80 हजार रुपये थी. जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की Cordelia Cruise है. बीच समंदर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारकर एनसीबी ने तहलका मचा दिया है.

Cordelia Cruise

समंदर में एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है.

मुनमुन धमेचा वह सागर, मध्य प्रदेश की रहने वाली एक स्वतंत्र मॉडल हैं
उसका असली नाम मोनार्क धमेचा है ( Monarch Dhamecha )

Monarch Dhamecha
कॉर्डेलिया क्रूज किसी भी तरह से, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, इस घटना से जुड़ा नहीं है,” कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जर्गेन बेलोम ने कहा ( Jurgen Bailom )
आर्यन के वकील श्री सतीश मानेशिंदे का कहना है
उन्हें आसानी से जमानत मिल जाएगी। ( Satish L Maneshinde )
Shri Satya Narayan Pradhan
Director General NCB ( एनसीबी )के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.
Facebook Comments Box