रेव पार्टी केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन हिरासत में, NCB कर रही पूछताछ; इन लोगों का भी नाम

0
18

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को कहा कि मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर शनिवार रात की छापेमारी के लिए जिन 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है। छापेमारी के दौरान एनसीबी ने एक कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। एनसीबी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोकीन, मेफेड्रोन और चरस बरामद किया गया है।

इन लोगों का नाम भी शामिल- एनसीबी आर्यन के अलावा जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उनके नाम हैं- मुनमुन धामेचा, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकेर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट।

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के बयान नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एनसीबी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि आर्यन खान से पूछताछ की जा रही है। उन पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया है।

Facebook Comments Box