गुड न्यूज
मुम्बई को पीने का पानी मुहैया करवाने वाली सभी सात झीलों का जलस्तर 99 प्रतिशत लबालब भर चुका है

0
24

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुम्बई और आसपास के जिलो में पिछले कुछ दिनों से जारी बरसात से झीलो में पानी का जलस्तर लबालब हो गया जिससे आने वाले 1 साल तक अब मुंबईकरो को पानी की चिंता नही होगी-अब तक कुल 7 झीलों में 14,31,002 मिलीयन लीटर पानी इकठ्ठा हो गया है
हर रॉज मुम्बई को इन सभी सातों झीलों से 3800 मिलीयन लीटर पानी की सप्लाई की जाती है
1 अक्टूबर तक उम्मीद है कि पानी का जलस्तर 14,47,363 मिलीयन लीटर पानी जमा हो जाएगा
मुम्बई को पीने का पानी सप्लाई करने वाली झीलों का जलस्तर
अपर वैतरना–2,25,601 मिलियन लीटर
मोडकसागर-1,28,925 मिलीयन लीटर
तानसा-1,43,769 मिलियन लीटर
मध्य वैतरणा–1,86,236 मिलीयन लीटर
भातसा–7,10,727 मिलियन लीटर
विहार-27,698 मिलीयन लीटर
तुलसी-8046 मिलीयन लीटर

Facebook Comments Box