UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ी हुई है. अगले साल 2022 की शुरुआत में ही यहां चुनाव होने हैं और इसे लेकर तमाम सियासी पार्टियां अपनी -अपनी जोर आजमाइश में लगी हुई हैं. इन सबके बीच अब शिवसेना ने भी उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में ताल ठोक दी है, शिवसेना ने कहा कि पार्टी यूपी की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी,
शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने आज कहा कि हम उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और गोवा चुनाव में भी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इन चुनावों के लिए हम गठबंधन भी कर सकते हैं. वहीं, गुजरात में सीएम रूपाणी के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि वो भाजपा का अंदरूनी मामला है.
Facebook Comments Box