30अप्रैल 2021 रसिकंदर उर्फ़ राजू नटबोल्ड की रे रोड की ऑफिस पर 3 लोगो ने धार धार हतियार हमला कर उन को बुरी तरफ ज़खमी कर दिया था इस हमले मे राजू नटबोल्ट की जान बाल बाल बची
कहावत हैँ ना मार ने वाले से बचाने वाला बड़ा होता हैँ.
पूछताछ मैं पुलिस को पता चला की इलयास उर्फ बचकाना और बिल्डर हिफ्जुर रहमान ने राजू को मारने की सुपारी दी थी
भायखला पुलिस ने हिफ्जुर रहमान को मझगांव के घर से गिरफ्तारी किया शनिवार को कोर्ट ने 08 सितंबर तक पुलिस हिरासत दी है
एफआईआर नंबर 197/2021
आईपीसी 307, 326, 452, 324, 323, 506 (2), 37(1),135, और 34.
फिलहाल इलयास बचकाना वांटेड हैँ पोलिस ने तलाश जोर शोर से जारी हैँ बजकाना पे नागपाडा पोलिस थाने और जे जे मार्ग पोलिस थाने मे भी अलग अलग केस हैँ. हिफ्जुर रहमान चीटिंग केस हैँ MRA मार्ग पोलिस थाने मे चल रहा हैँ और एक साल जेल की हवा भी लेके आया हैँ
