पुलिस स्टेशन मानवाधिकारो एवं मानवीय सम्मान के लिए सबसे बड़ा खतरा है! मानवाधिकारो के हनन और शारीरिक यातनायो का सबसे ज्यादा खतरा थानो मैं है! थानो मैं गिरफ्तार या हिरासत मैं लिए गये व्यक्तियों को प्रभावी कानूनी सहायता नही मिल पा रही है, जबकि इसकी बहुत जरुरत है!”
यह कथन है भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमत्रा जी का! उनहोंने पुलिस के बारे मैं जो कहा है, वहा एकदम सत्य है और यही धारणा आम जनता की भी है!
Facebook Comments Box