शिवसेना के प्रति वफादार हूं राणे की टिप्पणी का उद्देश्य MVA में भ्रम पैदा करना है मंत्री एकनाथ शिन्दे

0
30

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी के एक दिन बाद रविवार को उनपर हमला बोलते हुए खुद को शिवसेना के प्रति वफादार बताया
और कहा कि राणे की टिप्पणी का उद्देश्य महाराष्ट्र की महा विकास अघाडीसरकार में भ्रम उत्पन्न करना है राणे ने कहा था कि शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं और यदि वह आना चाहें तो भाजपा में उनका स्वागत है
शिन्दे ने कहा कि राणे का दावा ”निराधार” है और वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में अत्यंत प्रसन्न हैं
शिवसेना के पूर्व नेता राणे ने शनिवार को मुंबई के पास वसई में अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान संवाददाताओं से कहा था, ‘महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं

Facebook Comments Box