Tokyo Olympics में जीता गोल्ड मेडल खा गए ये नेता! चारों तरफ हो रही है आलोचना, जानिए क्या है पूरा मामला

0
17

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर खिलाड़ी लौटा तो सम्मान समारोह हुआ, इसमें नेता ने उस गोल्ड मेडल को मुंह में लेकर दांतों में दबाया। इसके बाद नेता के गोल्ड मेडल खाने (Japanese Mayor Eat Gold Medal) की खबर सोशल मीडिया पर वायरल (Olympics 2021 Viral) है। Japan Mayor Bite Gold Medal

टोक्यो ओलंपिक सॉफ्टबॉल एथलिट मियू गोटो ने स्वर्ण पदक जीता। मेडल जीतकर जब वह जापान में अपने शहर (नागोया शहर) पहुंची तो उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित था। इस समारोह में आए मेयर ताकाशी कावामूरा को खिलाड़ी ने अपना मेडल पहनाया।

मेडल पहनकर मानों नेता जी खुद को खिलाड़ी समझ बैठे, उन्होंने वही किया जो एक पदक विजेता किया करता है। मेयर ने मेडल को दांतो में दबाकर पोज देना चाहा, जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई। खबर ये भी है कि मेयर के ऐसा करने के बाद गोल्ड मेडल टूट भी गया।

Facebook Comments Box