ठाणे पुलिस ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. इस केस के सभी 28 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. अब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ ठाणे पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. वसूली और उगाही के मामले में ठाणे में केतन तन्ना द्वारा परमबीर सिंह सहित 28 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है.
वहीं ठाणे पुलिस के नोटिस का परमबीर सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके अलावा ठाणे पुलिस सूत्रों के मुताबिक परमबीर सिंह से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनके मुंबई और चंडीगढ़ निवास पर कोई व्यक्ति नहीं मिला. बीती रात ठाणे पुलिस ने परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.
लुकआउट नोटिस जारी
लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही थी, जिस पर कल गृह विभाग से आधिकरिक स्वीकृति मिल गई. इस केस के सभी 28 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. इस केस के कुछ आरोपी पहले से जेल में है. वहीं आरोपी विदेश न भाग जाए, इसलिए यह लुकआउट नोटिस जारी किया गया.
बता दें कि केतन तन्ना नाम के व्यवसायी ने परमबीर सिंह (ठाणे पुलिस कमिश्नर रहने के दौरान) और 27 लोगो के खिलाफ वसूली, उगाही की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले पर FIR भी दर्ज की गई थी.