भारत में बुधवार को कोविड-19 के ताजा मामलों में उछाल दर्ज करते हुए पिछले 24 घंटों में 38,553 नए संक्रमण मामले और 497 लोगों की मौत हुई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। देश में मंगलवार को 28,204 मामले सामने आए, जो पिछले 147 दिनों में सबसे कम है। 497 और लोगों की मौतों के साथ कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 4,29,179 हो गई है।
Facebook Comments Box