Tata Harrier और Safari का नया किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, टॉप मॉडल से पौने 2 लाख रुपये है सस्ती

0
34

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Harrier और Safari का नया किफायती ऑटोमेटिक XTA+ वेरिएंट लॉन्च किया है। मिड रेंज में आने वाला ये वेरिएंट सनरूफ जैसे फीचर से लैस है और टॉप मॉडल 
XZA+ के मुकाबले तकरीबन 1.73 लाख रुपये तक सस्ता है। 

इन दोनों एसयूवी का ये वेरिएंट मौजूदा XT+ मॉडल पर ही बेस्ड है, लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इतना ही नहीं  Harrier XTA+ वेरिएंट डार्क एडिशन मॉडल में भी उपलब्ध है। जहां एक तरफ दोनों एसयूवी का ये नया वेरिएंट मैनुअल के मुकाबले 1.3 लाख रुपये महंगा है, वहीं टॉप मॉडल के मुकाबले 1.73 लाख रुपये सस्ता है। वहीं डार्क एडिशन हैरियन मोनोटोन कलर के मुकाबले 20,000 रुपये महंगा है। 

Facebook Comments Box