खुलासा: सैफ-करीना के दूसरे बेटे का असली नाम आया सामने, जानें क्या है ‘जहांगीर’ का मतलब

0
20

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इसी साल फरवरी में दूसरी बार मां बनी थीं और उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। मालूम हो कि अभी तक कपल ने अपने दूसरे बेबी का चेहरा नहीं दिखाया है। वहीं, दूसरे बेबी के जन्म के बाद से ही लोगों को नाम जानने की दिलचस्पी थी। बीते दिनों खबर आई थी कि कपल ने छोटे बेटे का नाम जेह रखा है। लेकिन अब नई खबर में दूसरा नाम सामने आया है। बता दें कि करीना ने हाल ही में करण जौहर के साथ मिलकर अपनी किताब को लॉन्च किया है। इस किताब में अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी का पूरा एक्सपीरियंस साझा किया है।

वहीं, इस किताब के आखिरी कुछ पन्नों में करीना ने दूसरे बेटे को जेह कहकर लिखा है। लेकिन फिर एकदम आखिर में करीना ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। खबरों की मानें तो किताब के लास्ट पन्ने में उनकी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के बाद की फोटोज दिखाई गई हैं और उन फोटोज के कैप्शन में करीना ने दूसरे बेबी का नाम जहांगीर बताया है।

खबरों की मानें तो तैमूर अली खान का घर का नाम टिमटिम और जहांगीर के घर का नाम जेह है। वहीं, मुगल बादशाह अकबर के बेटे नूर-उद-दीन मोहम्मद सलीम का ही नाम जहांगीर था। जहांगीर एक पारसी शब्द है, जिसका अर्थ है- पूरी दुनिया का राजा। 

Facebook Comments Box