Maharashtra Unlock Latest Update: महाराष्ट्र में कब खुलेंगे होटल-मॉल-मंदिर? सीएम उद्धव ठाकरे आज लेंगे फैसला

0
23

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Maharashtra Unlock Latest Update: महाराष्ट्र में कब खुलेंगे होटल-मॉल-मंदिर? सीएम उद्धव ठाकरे आज कोरोना टास्क फोर्स के साथ बैठक करेंगे और अनलॉक में क्या छूट देनी है इसका फैसला लेंगे.

Maharashtra Unlock Latest Update: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 15 अगस्त से मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) आम यात्रियों के लिए शुरू कर मुंबई के लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है. इसके बाद अब लोगों की नजरें आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आज होनेवाली कोरोना टास्क फोर्स (Corona Task Force) की बैठक पर टिकी हैं, जिसमें आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अनलॉक के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. सोमवार को होनेवाली इस बैठक में मुख्यमंत्री कोरोना की परिस्थितियों का जायजा लेंगे. इसके बाद अनलॉक के तहत कितनी छूट दी जा सकती है, इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.

सीएम ठाकरे ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता से सीधा संवाद किया और इसी संवाद के दौरान उन्होंन यह घोषणा की है कि सोमवार को कोरोना टास्क फोर्स के माध्यम से राज्य में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही प्रतिबंधों में छूट देने का विचार किया जाएगा. बैठक में स्थिति का जायजा लेने के बाद ही धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टॉरेंट्स और मॉल खोलने पर विचार किया जाएगा और लोगों की परेशानियों को देखते हुए इसका फैसला जल्द ले लिया जाएगा.

बता दें कि राज्य में दुकानें तो रात 8 बजे तक खोले जाने की छूट है. लेकिन होटल, रेस्टॉरेंट शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति है. इसके अलावा प्रदेश में मॉल, थिएटर, सिनेमाघर, धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद हैं. इसी संबंध में दो दिनों पहले होटल और रेस्टॉरेंट व्यवसायियों के मालिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और होटल और रेस्टॉरेंंट्स की टाइमिंग बढ़ाने की विनती की थी. इनका मुख्यमंत्री ने जिक्र भी किया. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना अभी गया नही है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है.

सीएम ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के मामले मिल रहे हैं वहां फिलहाल कोरोना प्रतिबंधों पर छूट मिलने की संभावना ना के बराबर है. लेकिन जहां कोरोना से जुड़ी स्थिति अच्छी है, वहां निश्चित रूप से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. लेकिन लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा

Facebook Comments Box