मुंबई: 15 अगस्त से चलेंगी लोकल ट्रेन, टीके की दोनों खुराक लगवा चुके लोग ही कर सकेंगे सफर पढ़े पूरी ख़बर..

0
13

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है। हालांकि, इसमें यात्रा करने की अनुमति उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को शुरू करने से संबंधित बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी। हालांकि, लोकल ट्रेन में उन्हीं लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी, जिन्हें कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। 

उल्लेखनीय है कि लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक यात्री पास की जरूरत होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यात्री मोबाइल एप के माध्यम से ट्रेल पास डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वह शहर में स्थिति म्युनिसिपल वार्ड कार्यालयों से या उप नगरीय रेलवे स्टेशन से फोटो पास ले सकते हैं।

Facebook Comments Box