स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को XUV700 गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा, खास अंदाज में किया ऐलान

0
15

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Anand Mahindra to gift XUV700 to Neeraj Chopra महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कंपनी की आगामी एसयूवी एक्सयूवी700 उपहार में देने का वादा किया है. चोपड़ा के पदक जीतने के कुछ देर बाद ही महिंद्रा ने यह घोषणा की.

ट्विटर पर एक फॉलोअर ने महिंद्रा से चोपड़ा को एक्सयूवी700 उपहार में देने के लिए कहा, जिसके बाद महिंद्रा ने लिखा, “हां बिल्कुल. हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा.” उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर और सीईओ (ऑटोमोटिव डिविजन) विजय नाकरा को टैग करते हुए उनसे “नीरज के लिए एक एसयूवी तैयार रखने” को कहा.

Facebook Comments Box