चौकीमोहल्ला जे जे मार्ग इलाके में अवैध निर्माण में 16 साल के बिलाल शेख की मौत हुई थी उसी अवैध निर्माण में सुबह 7/08/21 मुहम्मद हनीफ नाम के एक व्यक्ति की इस अवैध निर्वाण वाली बिल्डिंग से गिर कर मौत हो गई है जानकारी में पता चला कि सुबह 9 बजे के आस पास हनीफ दूसरे माले पर था उसी दौरान उसकी गीरने से मौत हुई बिल्कुल वैसे जैसे बिलाल की हुई थी जे जे मार्ग पुलिस ने उसकी लाश कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
MCGM E वार्ड के अफसरान की तोड़क कार्रवाई थम जाए हालांकि इस मौत के दौरान न तो पुलिस और न ही MCGM E वार्ड के अफसर घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे उनके आने से पहले यह हत्या करदी गई हो जिसे हादस दिखाया जाये?
अब देखन ये है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ये हत्या है हादसा.
Facebook Comments Box