Mumbai : पायधुनी पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत अब तक की एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 36.74 करोड़ रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है, जिसमें भारी मात्रा में हेरोइन, नकद रकम, वाहन और मोबाइल फोन शामिल हैं। मामले में अब तक 9 आरोपियों (6 पुरुष और 3 महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को पायधुनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पी. डी’मेलो रोड, मस्जिद बंदर (पूर्व) इलाके में जाल बिछाया। इस दौरान जलाराम नटवर ठक्कर (उम्र 37) और वसीम मजरुद्दीन सय्यद (उम्र 27) को 326.22 ग्राम हेरोइन के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ के दौरान पुलिस को ड्रग्स सप्लाई चेन से जुड़े अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में रुबिना मोहम्मद सय्यद खान और शबनम शेख को गिरफ्तार किया गया। शबनम शेख को तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजस्थान के अजमेर से हिरासत में लिया गया।
इसके बाद पुलिस ने मस्जिद बंदर इलाके से फरार चल रही आरोपी मुस्कान समरुल शेख (उम्र 19) को भी गिरफ्तार कर लिया। मुस्कान से मिली जानकारी के आधार पर जांच की दिशा और स्पष्ट हुई, जिसमें मेहरबान अली को इस रैकेट का मुख्य सप्लायर बताया गया।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 24 दिसंबर को जाल बिछाकर अब्दुल कादिर शेख को गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 1.38 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद जांच का धागा मुंबई के ओशिवरा स्थित आनंद नगर तक पहुंचा।
यहां पायधुनी पुलिस ने छापा मारकर नवाजीस गालिब खान, सारिक मोहम्मद सलीम सलमानी और समद गालिब खान को हेरोइन की पुड़ियां बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इस छापेमारी में पुलिस ने करीब 33 करोड़ 86 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की।
पायधुनी पुलिस की इस सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई से एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि नेटवर्क के अन्य कड़ियों की जांच जारी है। मुंबई में नशे के खिलाफ इस बड़ी सफलता को पुलिस विभाग की अहम उपलब्धि माना जा रहा है।
📢 अगर आपके पास ड्रग्स से जुड़ी कोई जानकारी है तो हमें बताइए!
📱 संपर्क करें – +91 7710 888 888
🔒 आपकी पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।
✅ भरोसेमंद हिंदी खबरें पढ़ें – www.BandhuNews.in

