दिल्ली में दर्दनाक हादसा!
सड़क पर समोसे लेने निकला 13 साल का मासूम, रफ्तार के कहर ने छीनी जान

0
43

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Delhi : दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 13 वर्षीय लड़के की तेज रफ्तार थार गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा 15 अक्टूबर को इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब बच्चा साइकिल से समोसे लेने जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार ने पीछे से टक्कर मारी जिससे बच्चा हवा में उछल गया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक कक्षा 8 का छात्र था और आर.के.पुरम में अपने माता-पिता के साथ रहता था। पुलिस ने सेक्शन 279 (तेज व लापरवाह ड्राइविंग) और 304A (लापरवाही से मृत्यु) के तहत केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की जा रही है।

पीड़ित की मां ने कहा —

> “अगर समय पर मेरे बेटे को अस्पताल ले जाते, तो शायद वो बच जाता। लेकिन किसी ने मदद नहीं की। आरोपी अब तक आज़ाद घूम रहा है।”

इस घटना के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई और सड़क पर स्पीड कंट्रोल उपायों की मांग की है।

📍 वसंत कुंज के पास का यह रास्ता अक्सर तेज रफ्तार वाहनों का शिकार बनता है, जिससे पैदल चलने वाले और साइकिल सवार हमेशा खतरे में रहते हैं।