Mumbai : इंदौर। गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो बनाकर वायरल करने वाले एक्टर एजाज खान ने पुलिस और आमजन से सार्वजनिक माफी मांगी है। एजाज ने अपने वीडियो में कहा था कि सलमान का गुनाह गैंगस्टर होना नहीं, बल्कि मुसलमान होना है। इस बयान को लेकर इंदौर के इरशाद खान ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने एजाज को नोटिस भेजकर 17 सितंबर को तलब किया है।

🔍 क्या था मामला?
छोटी खजरानी निवासी गैंगस्टर शाहबाज उर्फ सलमान की सीहोर में तालाब में डूबने से मौत हुई थी। उसके जनाजे में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए थे। इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर सलमान की रील्स खूब वायरल हुईं। इसी दौरान एजाज खान ने वीडियो जारी कर कहा कि सलमान का अपराध उसका धर्म है, न कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड।
🚨 नोटिस मिलते ही बदला रवैया
पुलिस का नोटिस मिलते ही एजाज खान बैकफुट पर आ गए। उन्होंने दूसरा वीडियो जारी कर कहा –
“मेरा वो वीडियो गलत था। गलत जानकारी की वजह से बनाया। सलमान लाला को इन्फ्लुएंसर बताया था, जबकि बाद में पता चला कि वह अपराधी था। उसकी मौत डूबने से हुई थी। मुझे अफसोस है। मैंने वीडियो डिलीट कर दिया है और पुलिस से माफी मांगता हूं। अपराधी का कोई धर्म नहीं होता।”
एजाज ने कहा कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे और आगे से ऐसे भड़काऊ वीडियो नहीं बनाएंगे।
👮 पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एजाज को नोटिस जारी कर 17 सितंबर को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(इस खबर को महाराष्ट्र बंधुन्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
