पति गया कमाने मुंबई, देवर ने भर दी मांग – संतकबीरनगर में रिश्तों की सारी हदें टूटी!

0
42

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai: संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश:
एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पति के मुंबई जाने के बाद उसकी पत्नी और देवर के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ीं कि मामला पंचायत और फिर शादी तक पहुंच गया। ये घटना हरिहरपुर नगर पंचायत क्षेत्र की है।

छह महीने पहले गोरखपुर की सहजनवा निवासी युवती की शादी संतकबीरनगर के युवक से हुई थी। शादी के बाद पति एक महीने तक पत्नी के साथ रहा, फिर रोटी-रोजगार की तलाश में मुंबई चला गया। पीछे रह गई नई नवेली दुल्हन और घर में उसका देवर।

शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मुलाकातों में बदल गई। परिवार वालों को जब दोनों की नजदीकियों पर शक हुआ तो निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान दोनों अचानक घर से भाग निकले। काफी खोजबीन के बाद उन्हें वापस लाया गया और मामला हरिहरपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष रवींद्र प्रताप शाही के पास पहुंचा।

पंचायत में काफी समझाने-बुझाने के बाद भी दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे। जब किसी की बात का असर नहीं हुआ तो आखिरकार दोनों परिवारों ने रज़ामंदी दे दी। कैंप कार्यालय में ही देवर ने सबके सामने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी बना लिया।

गौर करने वाली बात यह रही कि महिला का पति इस दौरान मौजूद नहीं था। बाद में उसने इस पूरे घटनाक्रम से खुद को अलग बताते हुए कहा कि अब उसे इस शादी से कोई लेना-देना नहीं है।

यह मामला न सिर्फ सामाजिक रिश्तों की मर्यादाओं को चुनौती देता है, बल्कि ग्रामीण समाज में बदलती मानसिकता और पारिवारिक तानों-बानों में आई जटिलताओं को भी उजागर करता है।

Facebook Comments Box