Mumbai : प्रसिद्ध यूट्यूबर मोहक मंगल ने समाचार एजेंसी ANI और उसकी प्रमुख स्मिता प्रकाश पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहक के अनुसार, उन्होंने अपने वीडियो में ANI की सिर्फ 9-11 सेकंड की क्लिप का उपयोग फेयर यूज़ के तहत किया था, लेकिन इसके बावजूद ANI ने उनके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक लगाई।
मोहक का दावा है कि इस स्ट्राइक को हटाने के बदले ANI ने उनसे ₹45–50 लाख की मांग की। उन्होंने इसे “मीडिया माफियागिरी” और “जबरन वसूली” करार दिया।
यह मामला सिर्फ एक यूट्यूबर का नहीं, बल्कि पूरे डिजिटल क्रिएटर समुदाय के लिए खतरे की घंटी है। मोहक ने इस विषय पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिखा है।
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए यूट्यूबर्स ध्रुव राठी, नीतीश राजपूत, और कुणाल कामरा ने ANI की आलोचना की है। ध्रुव राठी ने इसे “जबरन वसूली का रैकेट” बताया, जबकि कामरा ने यूट्यूब से ANI को बैन करने की मांग की।
अगर मीडिया संस्थानों को इस तरह बेलगाम छोड़ दिया गया, तो पत्रकारिता का मतलब रहेगा सिर्फ मुनाफा और दबाव — न कि सच्चाई और जवाबदेही।