Pune : पुणे के वाघोली इलाके में 10 एकड़ जमीन की धोखाधड़ी के मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र लांडगे पर एफआईआर दर्ज की गई है। फर्जी महिला को खड़ा कर जमीन हड़पने का आरोप है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जमीन विवाद में आर्थिक लाभ के लिए पद का दुरुपयोग करने के आरोप में पुणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पर मामला दर्ज किया गया है। वाघोली की 10 एकड़ जमीन के इस प्रकरण में यह मामला सामने आया है।
चंदननगर पुलिस थाने के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र लांडगे पर एफआईआर दर्ज की गई है। लांडगे समेत चार लोगों के खिलाफ चंदननगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि वाघोली में 10 एकड़ जमीन हड़पने के इरादे से साजिश रचकर फर्जी महिला को असली जमीन मालकिन बताकर दस्तावेज तैयार किए गए। यह प्रकरण पुणे के एक बड़े बिल्डर से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
आरोपियों के नाम हैं: आनंद लालासाहेब भगत, शैलेश सदाशिव ठोंबरे, राजेंद्र लांडगे और अपर्णा यशपाल वर्मा।
चंदननगर पुलिस ने इस मामले में जांच दल गठित किया है और गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस अब फर्जी दस्तावेज, साजिश और आर्थिक लेन-देन की कड़ी जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के इस घोटाले में शामिल होने से पुणे पुलिस विभाग की छवि पर दाग लगा है।
इस घटना को लेकर नागरिकों में गहरा रोष है। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया है। अब सबकी नजर राजेंद्र लांडगे और अन्य आरोपियों पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई है।
ताज़ा ख़बरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप से – +91 7710 888 888
पढ़ें सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – www.BandhuNews.in
विज्ञापन या जानकारी साझा करने के लिए संपर्क करें।