Mumbai :
महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुंबई में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबूराव मधुकर देशमुख को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
देशमुख ने एक शैक्षणिक ट्रस्ट के ट्रस्टी से मदद के बदले में तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
ACB के मुताबिक, ट्रस्टी ने 15 अगस्त 2024 को स्कूल परिसर में जबरन घुसने और गेट तोड़ने की घटना को लेकर शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन और चैरिटी कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करने और ट्रस्ट की मदद के बदले देशमुख ने कथित रूप से रिश्वत मांगी।
बातचीत के बाद रिश्वत की रकम ढाई लाख रुपये पर तय हुई और देशमुख को एक लाख रुपये की पहली किस्त लेते समय ACB ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है।
पुलिस विभाग की साख पर एक और दाग — ACB की सख्त कार्रवाई से हड़कंप