Punjab : अमृतसर : भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजने के आरोप में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस ने यह कार्रवाई 3 मई को एक गोपनीय जासूसी-रोधी अभियान के तहत की।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों पर भारतीय सेना की छावनियों और वायुसेना अड्डों की तस्वीरें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भेजने का आरोप है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इन दोनों का संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से हुआ, जो फिलहाल अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है और पहले से ही कई गंभीर मामलों में आरोपी है।
इस मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। पुलिस अब न केवल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, बल्कि जेल में बंद हरप्रीत सिंह से भी पूछताछ की जा रही है कि उसने कैसे इनसे संपर्क स्थापित किया और क्या इस जाल में और लोग शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के परिजनों और संपर्क में रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि इस पूरे जासूसी नेटवर्क की तह तक पहुंचा जा सके।
पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर कहा,
“राज्य पुलिस भारतीय सेना के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्र सर्वोपरि है।”
