बिहार की राजनीति में ‘सिंघम’ की धमाकेदार एंट्री! क्या नीतीश, तेजस्वी और चिराग के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें?

0
47

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Bihar : पूर्व आइपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने नयी राजनीतिक पार्टी बनायी है जिसका नाम जय हिंद रखा है. पार्टी का चिन्ह त्रिपुंड रखा गया है.इसके पीछे की वजह उन्होंने बतायी है.

शिवसेना शिंदे गुट के नेता और पुरंदर विधायक विजय शिवतारे के दामाद और पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने राजनीति में कदम रखा है.

पार्टी का नाम जय हिंद रखा
शिवदीप लांडे ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी पार्टी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ‘हिंद सेना’ नाम रखने की भी बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि हिंद पहले भी सर्वोपरी था, अभी भी है और आगे भी रहेगा.

हिंद मेरे खून के हर कतरे में…
शिवदीप लांडे ने कहा कि जब वो पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर लोगों से मिलने के लिए जिलों में गए तब भी उनका मकसद जय हिंद ही था. उन्होंने कहा कि हिंद उनके खून के हर कतरे में मिला हुआ है.

शिवदीप लांडे ने मंगलवार को राजनीति में अपनी एंट्री की घोषणा करते हुए हिन्द सेना नाम से राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया।

हिंद नाम का क्या है कनेक्शन
शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी ‘हिंद सेना’ में सेना शब्द उन लोगों के लिए है जो इस पार्टी से जुड़ेंगे और बिहार के हक के लिए लड़ेंगे. उन्होंने अपनी पार्टी से जुड़ने वालों को लडाकू बताया.

पार्टी सिंबल त्रिपुंड क्यों रखा, शिवदीप लांडे ने बताया
‘हिंद सेना’ पार्टी के सिंबल के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया. कहा कि उनकी पार्टी का सिंबल त्रिपुंड है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं बात करता हूं तो मेरे मस्तक पर त्रिपुंड जैसा आकार बनता है. त्रिपुंड को अपनी पार्टी का विचारधारा बताते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि इसका उद्देश्य मानवता, न्याय और सेवा है. उन्होंने कहा कि जब वो जिलों का दौरा कर रहे थे तो मानवता की कमी लोगों में दिखी.

प्रशांत किशोर और शिवदीप लांडे होंगे आमने-सामने
शिवदीप लांडे और प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के साथ आमने-सामने दिखेंगे. इन दोनों पर राजद, कांग्रेस, जदयू और भाजपा के साथ ही लोजपा व अन्य दलों के दिग्गजों की भी नजरें रहेंगी.

किसकी टेंशन बढ़ाएंगे शिवदीप लांडे
बिहार में युवाओं के लिए तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, चिराग पासवान, राहुल गांधी जैसे नेता पहले से हुंकार भरते रहे हैं. अब शिवदीप लांडे के सियासी मैदान में उतरने से इन नेताओं की टेंशन भी जरूर बढ़ेगी. वहीं प्रशांत किशोर को शिवदीप लांडे की एंट्री कितना नुकसान पहुंचाएगी यह आने वाला समय तय करेगा. फिलहाल शिवदीप लांडे ने राजनीति में कदम रखकर सियासत के एक चर्चे को जरूर छेड़ दिया है.

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी.

Facebook Comments Box

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here