गाज़ियाबाद में दंगा भड़काने की साजिश, योगेंद्र चौधरी और शिवम गिरफ्तार.

0
34

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

उत्तर प्रदेश : गाज़ियाबाद पुलिस ने दंगा भड़काने की साजिश का किया खुलासा.



गाज़ियाबाद पुलिस ने योगेंद्र चौधरी और शिवम को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने होली से पहले दंगे भड़काने की साजिश रची थी। उन्होंने झूठी सूचना देकर गौशाला में गोहत्या की अफवाह फैलाई, जिससे हिंदू रक्षा दल को उकसाया जा सके और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाया जा सके।

रिश्तेदारों के बीच रची गई थी साजिश

इस पूरे घटनाक्रम में एक परिवारिक दुश्मनी भी सामने आई है। जिस गौशाला में बीफ फेंका गया था, वह नंदकिशोर के बहनोई (साले-बहनोई का झगड़ा) की थी। नंदकिशोर की बेटी छाया ने अपने दोस्त योगेश (जो एचसीएल में काम करता है) से संपर्क किया और 8 किलो बीफ की व्यवस्था की।

झूठी अफवाह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश

छाया और योगेश ने मिलकर नंदकिशोर के बहनोई की गौशाला में बीफ फेंका और बाद में गौ रक्षकों को इसकी सूचना दी। उनका उद्देश्य था कि गौशाला के मालिक पर गौहत्या का झूठा आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया जाए और परिवार के भीतर आपसी दुश्मनी को हवा दी जाए।

पुलिस की तत्परता से टला विवाद

गाज़ियाबाद पुलिस ने समय रहते मामले को सुलझाया और मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि यह साजिश हिंदू-मुस्लिम तनाव बढ़ाने और दंगे भड़काने के लिए रची गई थी। अब पुलिस छाया, योगेश और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि इस मामले के सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके।

https://x.com/lokeshRlive/status/1901911283198554234?s=19https://x.com/lokeshRlive/status/1901911283198554234?s=19

आवाज़ नहीं सवाल उठाओ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े मोबाइल क्र. +91 7710 888 888 पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट  bandhunews.in

Facebook Comments Box

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here