महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला, स्कूलों की फीस में की जाएगी 15 फीसदी की कमी पढ़ें पूरी ख़बर…

0
31

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई: कोरोना काल में जब से स्कूलों में नए सेशन की शुरुआत हुई है अभिभावक स्कूल फीस को लेकर बेहद परेशान थे. कुछ अभिभावकों को फीस भरने में दिक्कत हो रही थी तो कुछ स्कूलों ने करीब 15 फीसदी फीस बढ़ा दी थी. इसका अभिभावक लगातार विरोध कर रहे थे लेकिन आज महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इन अभिभावकों के लिए एक सुखद खबर आई है.


महाराष्ट्र सरकार की आज कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि महाराष्ट्र के स्कूलों में फीस 15 फ़ीसदी कम की जाएगी. जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों की फीस भर दी है सरकार की तरफ से उन्हें 15 फ़ीसदी फीस लौटाने का प्रावधान किया जाएगा.

हाल के दिनों में अभिभावकों के कई स्कूलों के बाहर बढ़ी हुई फीस के खिलाफ और फीस कटौती की मांग के साथ प्रदर्शन किया. राज्य सरकार का ये फैसला अभिभावकों के लिए राहत लेकर आया है.

हाल के दिनों में देखा गया था कि बहुत सारे स्कूलों के बाहर अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस और फीस कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए थे. सरकार से फीस के मुद्दे पर लगातार अभिभावकों की तरफ से शिकायत की जा रही थी जिस पर सरकार ने ध्यान दिया और आज कैबिनेट में स्कूलों में 15 फ़ीसदी फीस कम करने का फैसला लिया गया.

Facebook Comments Box