Mumbai : मुंबई के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ गेंद से कहर बरपाते हुए 6 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा क्वार्टर फाइनल खेल रहे हैं. मुकाबले में हरियाणा की पहली पारी के दौरान शार्दुल ने कमाल करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते हरियाणा की टीम 301 रनों पर ऑलआउट हो गई.
शार्दुल ने 18.5 ओवर में 58 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके. रणजी क्वॉर्टर फाइनल जैसे अहम मुकाबले में शार्दुल के इस प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीमें 11 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं.
Facebook Comments Box