कोरोना वैक्सीन पर स्टडी:फाइजर और एस्ट्राजेनेका की दो डोज के बाद तेजी से बढ़ता है एंटीबॉडी का लेवल, लेकिन 2 से 3 हफ्ते बाद उतनी ही रफ्तार से घटता भी है

0
41

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

फाइजर और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के 6 हफ्ते बाद शरीर से एंटीबॉडी का लेवल कम होने लगता है। 10 हफ्ते बाद यह 50% तक पहुंच जाता है। लैंसेट जनरल में प्रकाशित एक स्टडी में यह दावा किया गया है। रिसर्चर्स के मुताबिक, यह स्टडी 18 साल और इससे ज्यादा उम्र के 600 लोगों पर किया गया। इसमें पुरानी बीमारी वालों समेत महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया गया। भारत में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को कोवीशील्ड नाम से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बनाया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) के रिसर्चर्स का कहना है कि एंटीबॉडी में इस तेजी से गिरावट आना चिंता की बात है। टीके का असर खत्म होने की भी आशंका है। खासतौर पर नए वैरिएंट के खिलाफ ये चिंताएं ज्यादा हो सकती हैं। हालांकि, उनका कहना है कि यह असर कब तक खत्म हो सकता है, इस बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

Facebook Comments Box