सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई का सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. विपक्ष जहां सरकार पर सवाल उठा रही है. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि एक-दो मामले को लेकर सुरक्षा पर सवाल उठाना सही नहीं है.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मायानगरी मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवालों के घेरे में है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुंबई को असुरक्षित बताया है. उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भी मुंबई की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की घेराबंदी की है.
2024 में आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली के एक सवाल के जवाब में मुंबई पुलिस ने बताया था कि वित्तीय राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए 51308 पद स्वीकृत हैं. इनमें सबसे ज्यादा 28938 पद कांस्टेबल के स्वीकृत हैं.
अगर स्वीकृत संख्या के हिसाब से देखा जाए तो मुंबई में करीब 400 लोगों पर एक पुलिस कर्मी कार्यरत हैं.मुंबई पुलिस ने उस वक्त बताया था कि कुल पदों में से 12 हजार पद अभी रिक्त है. सिर्फ 38409 पद भरे गए थे.
आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.