मुंबई :मंगलवार को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं, लेकिन पतंग के मांझे की वजह से महाराष्ट्र में कई हादसे हो चुके हैं. अब तक 12 बाइक सवारों की किलर मांझे से गर्दन कट चुकी है. ऐसे में किलर मांझा बेचने वाले 53 दुकानदारों पर मामला दर्ज किया जा चुका है.
महाराष्ट्र में इन दिनों एक अलग ही खौफ पसरा हुआ है. ये खौफ हवा में उड़ती मौत का है. आज मकर संक्रांति है और आज के दिन से पूरे महाराष्ट्र में लोग पतंग उड़ाते हैं, लेकिन ये पतंग तब घातक बन जाती हैं, जब कटी हुई पतंग का किलर चाइनीज नायलॉन मांझा मोटरसाइकिल सवारों के गले में फंस जाता है और इससे वो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या इससे उनकी मौत हो जाती है.
आवाज़ नहीं सवाल करो
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.