मिट्टी से भरे डंपरों और कंस्ट्रक्शन साइट पर प्रदूषण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार कड़े कदम उठा रही है

0
47

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Mumbai Air Pollution: मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण से आम लोग परेशान हैं. मिट्टी और मलवे से भरे ट्रक और डंपर की वजह से काफी धूल उड़ते हैं, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार कड़े कदम उठा रही है. सवाल है कि कंस्ट्रक्शन काम में लगे ठेकेदार या कंपनियां क्या नियम कानूनों का ठीक से पालन कर रहे हैं?

कुछ दिनों पहले मुंबई से सटे मीरा भयंदर इलाके में मजबूरन लोग सड़क पर उतर पड़े. विरोध प्रदर्शन करते लोगों ने मिट्टी और मलवे से भरे सैकड़ों ट्रकों को सड़क पर रोक दिया. एबीपी न्यूज से बातचीत में वहां के स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने कहा कि लोग बीमार हो रहे हैं और बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है.

मुंबई और उसके उप नगरों में ज्यादातर जगहों पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. सरकारी कामों से बढ़ते वायु प्रदूषण से रोड पर चलने वाली जनता परेशान है. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए महाराष्ट्र के पर्यावरण विभाग की अभी-अभी कमान संभाली पंकजा मुंडे ने कहा कि इसको रोकने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है.

आवाज़ नहीं सवाल करो ✍🏻
हमारे वाट्सअप ग्रुप से आज ही जुड़े +91 7710 888 888, न्यूज अपडेट के लिए हमें इंस्टाग्राम पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें. Bandhunews.in पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Facebook Comments Box